मनुष्य की जैसी दृष्टि होगी, वैसी उसकी सोच बनेगी

मनुष्य की जैसी दृष्टि होगी, वैसी उसकी सोच बनेगी  - Hindi Stories
मनुष्य की जैसी दृष्टि होगी, वैसी उसकी सोच बनेगी

दृष्टि के बदलते ही सृष्टि बदल जाती है, क्योंकि दृष्टि का परिवर्तन मौलिक परिवर्तन है। अतः दृष्टि को बदलें सृष्टि को नहीं, दृष्टि का परिवर्तन संभव है, सृष्टि का नहीं। दृष्टि को बदला जा सकता है, सृष्टि को नहीं। हाँ, इतना जरूर है कि दृष्टि के परिवर्तन में सृष्टिभी बदल जाती है। इसलिए तो सम्यकदृष्टि की दृष्टि में सभी कुछ सत्य होता है और मिथ्या दृष्टि बुराइयों को देखता है। अच्छाइयाँ और बुराइयाँ हमारी दृष्टि पर आधारित हैं।

Comments

Popular posts from this blog

जिंदगी मे सिर्फ शिक्षा ही काफी नही है ।

माँ तो माँ होती है। क्या मेरी, क्या तेरी ?

चाणक्य - सुंदरता व प्रतिभा में से कौन बड़ा है?

कर्म बड़ा या भाग्य ?