कौन-सी छह चीजें इंसान को बनाती हैं सुखी


Inspirational Stories in Hndi

महाभारत ग्रंथ जीवन के कई पहलुओं पर रोशनी डालती है. इस ग्रंथ में कई महापुरुषों की नीतियों और विचारों का संग्रह है, जिनका हमें अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए. इसी ग्रंथ में धृतराष्ट्र और विदुर के संवाद हैं, जिसमें महात्मा विदुर से महाराज धृतराष्ट्र पूछते हैं- सफल जीवन के लिए क्या-क्या जरूरी हैं, तो इसका उत्तर देते हुए विदुर उन्हें उन छह चीजों के बारे में बताते हैं, जो जीवन को सफल बनाती हैं.

अर्थोगमो नित्यमरोगिता च, प्रिया च भर्या प्रियवादिनी च।

 वश्यच्च पुत्रोर्थकरी च विद्या, षड् जीवलोकस्य सुखानी राजन् ।।

अर्थात्- जिस व्यक्ति के पास आय के नियमित स्रोत होते हैं, जो निरोगी रहता है, जिसकी पत्नी स्वभाव से बहुत अच्छी है, जिसकी वाणी में मधुरता हो, जिसकी संतान आज्ञाकारी हो और जिसने पर्याप्त शिक्षा ली हो, जिसके जीवन में ये छह चीजें होती हैं, वह खुशहाल जीवनयापन करता है.

प्राप्यापदं न व्यथते कदाचि- दुद्योगमन्विच्छति चाप्रमत्तः । 

दुःखं च काले सहते महात्मा धुरन्धरस्तस्य जिताः सप्तनाः ।।

अर्थात् - जो धुरंधर महापुरुष आपत्ति पड़ने पर कभी दुखी नहीं होता, बल्कि सावधानी के साथ उद्योग का आश्रय लेता है तथा समय पर दुःख सहता है, उसके शत्रु को तो पराजित होना ही है.

Comments

Popular posts from this blog

मेरी माँ

कर्म बड़ा या भाग्य ?

जिंदगी मे सिर्फ शिक्षा ही काफी नही है ।

समस्याएँ किसके जीवन में नहीं हैं ?

चाणक्य - सुंदरता व प्रतिभा में से कौन बड़ा है?