समस्याएँ किसके जीवन में नहीं हैं ?

डिप्रेशन ग्रस्त एक सज्जन जब 50 साल की उम्र से ज्यादा के हुए तो उनकी पत्नी ने एक काउंसलर का अपॉइंटमेंट लिया जो ज्योतिषी भी थे पत्नी बोली- ये भयंकर डिप्रेशन में हैं, कुंडली भी देखिए इनकी और बताया कि इनके कारण मैं भी ठीक नहीं हूं. ज्योतिषी ने कुंडली देखी, सब सही पाया. अब उन्होंने काउंसलिंग शुरू की, कुछ पर्सनल बातें भी पूछी और सज्जन की पत्नी को बाहर बैठने को कहा । सज्जन बोलते गए ... बहुत परेशान हूं, चिंताओं से दब गया हूं, नौकरी का प्रेशर, बच्चों के एजुकेशन और जॉब की टेंशन, घर का लोन, कार का लोन ! कुछ नहीं करता मैं, दुनिया मुझे तोप समझती है पर मेरे पास कारतूस जितना भी सामान नहीं  मैं डिप्रेशन में हूं. कहते हुए पूरे जीवन की किताब खोल दी

Inspiring young india story in Hindi


तब विद्वान काउंसलर ने कुछ सोचा और पूछा, दसवीं में किस स्कूल में पढ़ते थे? सज्जन ने उन्हें स्कूल का नाम बता दिया . काउंसलर ने कहा- आपको उस स्कूल में जाना होगा. आप वहां से आपकी दसवीं क्लास का रजिस्टर लेकर आना, अपने साथियों के नाम देखना और उन्हें ढूंढकर उनके वर्तमान हालचाल की जानकारी लेने की कोशिश करना. सारी जानकारी को डायरी में लिखना और एक माह बाद मुझे मिलना. सज्जन स्कूल गए, मिन्नतें कर रजिस्टर ढुंढवाया, फिर उसकी कॉपी करा लाए जिसमें 120 नाम थे. महीना भर दिन-रात कोशिश की, फिर भी बमुश्किल अपने 75-80 सहपाठियों के बारे में जानकारी एकत्रित कर पाए. आश्चर्य! उसमें से 20 लोग मर चुके थे, 7 विधवा / विधुर और 13 तलाकशुदा थे. 10 नशेड़ी | निकले जो बात करने के भी लायक नहीं थे. कुछ का पता ही नहीं चला कि अब वो कहां हैं. 5 इतने गरीब निकले कि पूछो मत. 6 इतने अमीर निकले कि यकीन नहीं हुआ कुछ कैंसर ग्रस्त, कुछ लकवा, डायबिटीज, अस्थमा या दिल के रोगी निकले. एक-दो लोग एक्सीडेंट्स में हाथ-पांव या रीढ़ की हड्डी में चोट से बिस्तर पर थे  कुछ के बच्चे पागल, आवारा या निकम्मे निकले जेल में था. एक 50 की उम्र में सेटल हुआ था इसलिए अब शादी करना चाहता था एक अभी भी सैटल नहीं था, पर 2 तलाक के बावजूद तीसरी शादी की फिराक में था महीने भर में दसवीं कक्षा का रजिस्टर भाग्य की व्यथा खुद सुना रहा था  काउंसलर ने पूछा- अब बताओ, डिप्रेशन कैसा है ? इन सज्जन को समझ आ गया कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है, वो भूखे नहीं मर रहे, दिमाग एकदम सही है, कचहरी - पुलिस - वकीलों से उसका । पाला नहीं पड़ा, उसके बीवी-बच्चे बहुत अच्छे हैं, स्वस्थ हैं, वो भी स्वस्थ हैं, डॉक्टर, अस्पताल से पाला नहीं पड़ा  सज्जन को महसूस हुआ कि दुनिया में वाकई बहुत दुख है और मैं बहुत सुखी और भाग्यशाली हूं.

Comments

Popular posts from this blog

मेरी माँ

चाणक्य - सुंदरता व प्रतिभा में से कौन बड़ा है?

कर्म बड़ा या भाग्य ?

मन की निर्मलता